IND vs AFGT20I: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेटों से हराया

IND vs AFGT20I: भारत ने तीन टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में अफगानिस्‍तान को 6 विकेट से हरा दिया है।

मोहाली में खेले गए इस मैच में अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए।

इसके जवाब में भारत ने 17 ओवर और 3 गेंदों में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। भारत के लिए शिवम् दुबे ने सर्वाधिक 60 रन बनाए, उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इन्‍दौर के होलकर स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Comment