विदेश

Breaking News: गाजा में मारा गया Hamas का सबसे बड़ा आतंकी सालेह अल अरूरी

Breaking News  आ रही है  कि गाजा में इजरायली सिक्योरिटी फोर्सेस ने गाजा में एक ड्रोन हमले में Hamas के सबसे बड़े आतंकियों में से एक को मार गिराया है। यह हमास के लिए बड़ा झटका और इजरायल के लिए बड़ी कामयाबी है। इजरायली हमलों में मारे गए इस आतंकी का नाम सालेह अल अरूरी है। यह आतंकी 7 अक्टूबर को इजरायल में किए गए नरसंहार के मास्टरमाइंड में से एक था। वो दीर अल बलाह की नजबा कम्पनी का कमाण्डर था।

पिछले तीन महीने से चल रहे ही इस जंग में 22 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है। 70 हजार से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इजरायली सेना नॉर्थ और साउथ के साथ सेंट्रल गाजा में तेज हमले कर रही है। आईडीएफ ने मंगलवार को साउथ गाजा में खान यूनिस पर टैंक और फाइटर जेट से हमला किया। इस दौरान दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया गया। गाजा के लोगों का कहना है कि इजरायली टैंकों ने सेंट्रल में स्थित अल-ब्यूरिज शरणार्थी शिविर के कई हिस्सों पर गोलीबारी-बमबारी की है।

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 207 लोग मारे गए हैं। पिछले तीन महीनों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की कुल संख्या 22000 से अधिक हो गई है। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि खान यूनिस के आसपास मौजूद टनल नेटवर्क पर केंद्रित हमला किया गया, जहां हमास के नेताओं के छिपे होने की संभावना थी। दिलचस्प बात है कि ये हमले तब हो रहे हैं, जब वैश्विक दबाव में आकर इजरायल ने गाजा के कुछ क्षेत्रों से अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू किया है। लेकिन युद्धविराम को कोई ऐलान नहीं है।

आईडीएफ ने नॉर्थ गाजा और भूमध्यसागरीय तट के साथ कई जगहों पर हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाया है। आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा, “जबलिया क्षेत्र में हमारे सैनिकों ने दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया है। इनमें वे आतंकी शामिल थे जिन्होंने विस्फोटक लगाने का प्रयास किया था। कुछ आतंकी ड्रोन संचालित करते थे। उनके पास घातक हथियार मौजूद थे, जिनके इस्तेमाल वो हमारे जवानों के खिलाफ कर रहे थे। खान यूनिस और अल-ब्यूरिज में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल में रॉकेट लॉन्चिंग पैड भी ध्वस्त किया है।”

फिलिस्तीनी बार-बार दावा कर रहे हैं कि इजरायली सेना आम नागरिकों पर भी हमले कर रही है। खासकर शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया जा रहा है। इजरायली फाइटर जेट और टैंकों ने खान यूनिस के पूर्वी और उत्तरी इलाकों पर बमबारी तेज कर दी है, जहां हजारों विस्थापित फिलिस्तीनियों ने शरण ली हुई है। फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने कहा कि इजरायली सेना ने खान यूनिस में उसके मुख्यालय पर हमला किया। इसके परिणामस्वरूप वहां शरण लिए हुए विस्थापित लोगों में से कई की मौत हो गई। कई लोग गंभीर घायल हुए हैं।

इजरायली रक्षामंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि गाजा के उत्तर में आईडीएफ ने 12 हमास रेजिमेंटों को नष्ट कर दिया है। वहां मौजूद 15 से 18 हजार आतंकवादियों में से केवल कुछ हजार आतंकी ही बचे है, जो कि दक्षिण की ओर भाग गए हैं। दूसरी तरफ हमास तेल अवीव पर लगातार रॉकेट दागकर इजराइलियों को निशाना बना रहा है। 7 अक्टूबर को इजरायली शहरों पर हमास के हमले में 1200 से अधिक लोग मारे गए थे। 250 से अधिक लोगों को हमास के आतंकी अपने साथ बंदी बना ले गए थे।

NewsWala

Recent Posts

Baba Ramdev की पतंजलि की 14 दवाओं पर लगा बैन

पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के सर्वेसर्वा रामदेव और बालकृष्ण को इन दिनों भ्रामक विज्ञापनों…

1 year ago

LokSabha Election 2024: कहा- सत्ता में आए तो 6 महीने में 30 लाख नौकरियां देंगे: Rahul Gandhi

LokSabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भिंड…

1 year ago

बाबा नीब करोरी (Neem Karoli Baba) महाराज की महिमा और उनके चमत्कार

फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग और ऐपल के संस्‍थापक स्‍टीव जॉब्‍स के अलावा दुनियाभर से…

1 year ago

Nepal News: विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नेपाल में शिखर सम्मेलन शुरू, क्या बोले वित्त मंत्री वर्षा मान पुन

नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्कर शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में नेपाल सरकार…

1 year ago

Sharia law की परिधि में नहीं आते एक्स मुस्लिम? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और केरल सरकार को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को एक एक्स मुसलिम की याचिका पर केंद्र और…

1 year ago

Loksabha Election 2024: देश की सुरक्षा और प्रगति के लिए स्थिर और मजबूत सरकार समय की मांग

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज लातूर में एक…

1 year ago