राष्ट्रीय खेल: केरल की एंसी सोजन ने लंबी कूद स्पर्धा में, हरियाणा की शिल्पा रानी ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता।

महिलाओं की लंबी कूद प्रतियोगिता में केरल की आंसी सोजन ने स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं की जैवलिन थ्रो में हरियाणा की शिल्पा रानी को स्वर्ण पदक मिला। पचास मीटर की फ्री स्‍टाइल तैराकी में विर्धावाल खरे ने अपना ही रिकॉर्ड तोडा।

डेकेथलॉन स्पर्धा में दिल्‍ली के तेजस्विन शंकर ने स्वर्ण पदक जीता। तमिलनाडु की पुरुष टीम और आंध्र प्रदेश की महिला टीम चार गुणा सौ मीटर की रिले रेस में विजयी रही।

महाराष्‍ट्र ने 56 स्‍वर्ण पदक के साथ एक सौ 42 पदक जीतकर पदक तालिका में अपना वर्चस्व बनाए रखा है। सेना खेलकूद नियंत्रण बोर्ड दूसरे स्थान पर और हरियाणा तीसरे स्थान पर है।

Leave a Comment