ICC Hall of Fame

ICC Hall of Fame: वीरेंद्र सहवाग, डायना एडुल्जी और अरविंद डी सिल्वा ई आई सी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल

खेल विदेश

ICC Hall of Fame: भारत के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वीरेन्‍द्र सहवाग पूर्व महिला टैस्‍ट कप्‍तान डायना एडल्‍जी और श्रीलंका के महान खिलाडी अरविंद डी सिल्‍वा को आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।

अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी ने आज इनके नाम की घोषणा की।

सहवाग ऐसे पहले भारतीय खिलाडी है, जिन्‍होने अपने टैस्‍ट करियर में दो बार तिहरा शतक लगाया हैं। वहीं एडल्‍जी ने लगभग तीन दशकों तक भारतीय महिला टीम की कप्‍तानी की है और बांए हाथ की स्पिन गेंदबाज के तौर पर 54 अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों में 100 विकेट हासिल किए है।

श्रीलंका के अरविंद डी सिल्‍वा ने 1996 में श्रीलंका को विश्‍वकप जीतवाया था। अरविंद सिल्‍वा ने 18 साल के अंतर्राष्‍ट्रीय करियर में 20 टैस्‍ट शतक लगाए। आईसीसी ने अरविदं डी सिल्‍वा, एडल्‍जी और सहवाग को खेलों में इनके लंबे इतिहास को देखते हुए हॉल ऑफ फेम में 110, 111 और 112वें स्‍थान पर जगह दी है।

यह भी पढ़ें: अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket)की आई.सी.सी. की सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित की

15 नवंबर को मुम्‍बई के वानखेडे स्‍टेडियम में क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल के दौरान एक विशेष समारोह में इन्‍हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *