Sardar Patel memorial lecture

Sardar Patel Memorial Lecture: सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान देंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आज रात साढ़े नौ बजे आकाशवाणी करेगा प्रसारण

देश

Sardar Patel memorial lecture: आकाशवाणी आज सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान का वार्षिक संस्करण प्रसारित करेगा। इस वर्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यह व्‍याख्‍यान देंगे।

यह व्याख्यान सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर आज रात साढ़े नौ बजे से 10 बजे के बीच आकाशवाणी के सभी नेटवर्कों पर प्रसारित किया जाएगा। श्रोता आकाशवाणी के एफएम गोल्ड, एफएम रेनबो, इंद्रप्रस्थ और एयरलाइवन्यूज़ 24X7 चैनल पर भी इसे सुन सकते हैं। व्याख्यान अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा।

आकाशवाणी राष्‍ट्रीय एकता के सूत्रधार और दूरदर्शी शख़्सियत सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की स्‍मृति में 1955 से इस व्‍याख्‍यान का आयोजन करता आ रहा है, जिसमें सी. राजगोपालाचारी, डॉ. जाकिर हुसैन, मोरारजी देसाई, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, जयंत नार्लीकर, एम.एस. स्‍वामीनाथन जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां यह व्‍याख्‍यान दे चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: ईडी ने अरविंद केजरीवाल को भेजा समन, आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में होगी पूछताछ

अरुण जेटली, अजीत डोभाल और एस जयशंकर भी उन लोगों में शामिल रहे हैं, जिन्होंने अतीत में भारत और इसकी सामाजिक-आर्थिक प्रगति पर व्यापक विषयों पर यह प्रतिष्ठित स्मारक व्याख्यान दिया था। सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *