Delhi Hight Court: दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों का सर्वे पूरा करने के लिए केंद्र सरकार को समय दे दिया है।
आज केंद्र सरकार ने न्यायालय को बताया कि 123 में से अब तक 75 संपत्तियों का सर्वे किया जा चुका है, जबकि बाकी संपत्तियों का सर्वे करने में अभी दो से तीन महीने का समय और लगेगा। मामले की अगली सुनवाई अप्रैल, 2024 में होगी।
आज सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि 75 संपत्तियों में से लैंड एंड डेवलपमेंट आफिस ने 40 और डीडीए ने 35 संपत्तियों का सर्वे किया है।
केंद्र ने इन संपत्तियों का कब्जा लेने का फैसला लिया है, जिसका वक्फ बोर्ड विरोध कर रहा है। दिल्ली वक्फ बोर्ड ने अर्जी दाखिल कर केंद्र की ओर से 8 फरवरी को जारी उस पत्र को चुनौती दी है, जिसमें दिल्ली वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों को कब्जे में लेने की बात कही गई है।