ये वारदात नार्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में बीती रात 1 बजे के आसपास हुई…
दिल्ली पुलिस के मुताबिक सोहेल (22) ने इशरत नाम की महिला से 4 साल पहले शादी की थी उनके एक डेढ़ साल की बेटी भी है। उन दोनों का नवंबर 2023 में तलाक हो चुका है। इशरत नाम की महिला गाजियाबाद के कौशांबी में The Bang Bang Bar में बार गर्ल के रूप में काम करती है
इशरत यासीन नाम के युवक से शादी करना चाहती है दोनों बीती रात साथ भी थे उसी दौरान सोहेल और मुस्तकीम ने करीब 12:45 बजे इशरत से मिलने का फैसला किया। सोहेल और मुस्तकीम दोस्त हैं। लेकिन इशरत के दोस्त यासीन को यह पसंद नहीं आया और उनमें कहासुनी हो गई।
यासीन ने मुस्तकीम को टारगेट करके फायर कर दिया। कम से कम 3 राउंड फायर किए। मुस्तकीम के सीने में गोली लगी। उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।
घटनास्थल पर 7.65 एमएम की 2 खाली खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
यासीन फरार है। उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।