IPL 2024

IPL 2024: धोनी ने सात नंबर की जर्सी क्यों चुनी?

खेल
IPL 2024: खेलों में सात नंबर की जर्सी प्रतिष्ठित है। इस नंबर का क्रेज फुटबॉल से लेकर क्रिकेट तक में है। जब महेंद्र सिंह धोनी ने इस नंबर की जर्सी को पहनना शुरू किया तो यह भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी चर्चित हुआ।

सात नंबर की जर्सी से प्रशंसकों की पसंदीदा बन गई और अभी भी क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा बिकने वाली शर्ट में से एक है। प्रशंसकों को यह जानने की उत्सुकता हमेशा से रही है कि धोनी ने इस नंबर को क्यों चुना। अब चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने खुद ही खुलासा कर दिया है।

धोनी ने कहा, “मेरा जन्म सात जुलाई को हुआ था। जुलाई सातवां महीना है। साल 81 था। 8-1=7, इसलिए मेरे लिए इस नंबर को चुनना बहुत आसान था।” माही की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने 2007 में टीम इंडिया टी20 विश्व कप में चैंपियन बनाया था। उसके बाद 2011 वनडे विश्व कप की ट्रॉफी पर भी कब्जा किया। 2013 में टीम को उन्होंने अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में भी जीत दिलाई।

रिटायर हो चुकी है धोनी की जर्सी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2023 में नंबर सात जर्सी को रिटायर करके भारतीय क्रिकेट में एमएस धोनी के योगदान को खास जगह दी। उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर की प्रतिष्ठित नंबर 10 जर्सी को ही रिटायर किया गया है। सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम में अब कोई भी खिलाड़ी अपनी शर्ट का नंबर सात या 10 नंबर नहीं चुन सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *