Japan News

Japan News: जापान में सोमवार को आए भीषण भूकंप में मृतकों की संख्या 126 हुई

विदेश

Japan News: जापान के अधिकारियों ने बताया है कि भूकंप से मृतकों की संख्या 126 तक पहुंच गई है और दो सौ से अधिक लोग लापता हैं। मध्‍य जापान के इशीकावा में सोमवार को 7 दशमलव 6 तीव्रता का भूकंप आया था।

जापान में राहत और बचाव दल लोगों को बचाने और राहत पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं। भूकंप से ज्यादातर सड़कें और रास्ते तहस-नहस हो गये हैं और बस्तियों तक जाना कठिन हो गया है। अनामिजु में कम से कम दस लोग मलबे में दबे हुए हैं। इनमें आठ वर्षीय एक बच्चा भी शामिल है।

स्‍थानीय सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि लगभग तीस हजार लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं और लगभग 60 हजार परिवारों को पेयजल नहीं पहुंचाया जा सका है।

Also read: जापानः इशिकावा-क्षेत्र में भीषण भूकंप से 48 की मौत, लोगों को अभी घरों में वापस न लौटने की सलाह

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *