चीनी कर्ज के मकड़जाल से दुनिया को बचाने के लिए भारत आया आगे, डब्लूटीओ में India ने नाकाम की ड्रैगन की खतरनाक चाल
विशेषज्ञों के अनुसार, अबू धाबी में हाल ही में संपन्न डब्ल्यूटीओ मंत्रिस्तरीय बैठक में चीन के नेतृत्व वाले निवेश सुविधा समझौते को रोकने के भारत के कदम से 166 सदस्यीय वैश्विक व्यापार निगरानी में बहुपक्षीय समझौतों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।