World Cup 2023

World Cup 2023: बीसीसीआई ने एक दिवसीय क्रिकेट विश्‍व कप के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की

खेल

World Cup 2023: आगामी विश्‍व कप-2023 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्‍यीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है।

मुम्‍बई में अजित आगरकर के नेतृत्‍व वाली चयन समिति ने विश्‍व कप के लिए टीम के सदस्‍यों के नाम घोषित किए। विश्‍व कप के लिए टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा होंगे, जबकि हरफनमौला खिलाडी हार्दिक पांड्या को उपकप्‍तान बनाया गया है। समिति ने एशिया कप के लिए टीम में शामिल संजु सैमसन, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्‍णा को विश्‍व कप की टीम में नहीं रखा है।

लम्‍बे समय से चोट के कारण बाहर रहे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को विश्‍व कप के लिए टीम में शामिल किया गया है। इनके अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, रविन्‍द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज और कुलदीप यादव को भी टीम में जगह मिली है। मोहम्‍मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव भी भारतीय टीम का हिस्‍सा होंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम ने 2011 में महेन्‍द्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में विश्‍व कप जीता था। इसके बाद एक बार फिर टीम विश्‍व विजेता बनने का इरादा रखती है।

विश्‍व कप 2023 का आयोजन आगामी पांच अक्‍तूबर से भारत में किया जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *