Brij Bhushan Sharan Singh

WFI suspended: WFI को निलंबित कर सरकार ने बृजभूषण सिंह को दिया बड़ा संदेश

खेल

WFI suspended: हाल ही में चुने गए भारतीय कुश्ती संघ (WFI) पर केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन किया है। खेल मंत्रालय ने पूरी फेडरेशन को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

वहीं WFI अध्यक्ष संजय सिंह समेत सभी सदस्यों को भी निलंबित कर दिया है। इस आदेश में संजय सिंह द्वारा जारी सभी आदेशों पर रोक लगा दी गई है। WFI के चुनाव के बाद से ही अध्यक्ष संजय सिंह विवादों में थे।

चुनाव के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने संजय सिंह को पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का करीबी होने का आरोप लगाते हुए कुश्ती से संन्यास ले लिया था। खेल मंत्रालय के इस आदेश की पांच बड़ी बातें :

1. WFI ने जल्दबाजी में लिए गोंडा में प्रतियोगिता के फैसले

2. ‘पुराने अधिकारियों के कंट्रोल में है WFI’

3. ‘WFI ने संविधान का नहीं किया पालन’

4. ‘WFI के फैसलों से नई फेडरेशन की मनमानी की बू आ रही’

5. खेल एथिक्स और संविधान का किया उल्लंघन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *