Arvind Kejriwal के सहयोगी बिभव कुमार की न्‍यायिक हिरासत 30 जुलाई तक बढ़ाई

दिल्‍ली की एक अदालत ने आज दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री Arvind Kejriwal के सहयोगी बिभव कुमार की न्‍यायिक हिरासत 30 जुलाई तक बढ़ा दी है।

बिभव कुमार पर आम आदमी पार्टी के राज्‍यसभा सांसद दिल्‍ली महिला आयोग की पूर्व अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल के साथ अभद्रता करने का आरोप है।

दिल्‍ली पुलिस ने तीसहजारी कोर्ट में दाखिल इस मामले पर अपनी चार्जशीट में बिभव को मुख्‍य आरोपी बनाया था।

पिछले सप्‍ताह दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। न्‍यायाधीश अनूप कुमार मेंहदीरत्‍ता की पीठ ने कहा था कि इस स्थिति में आरोपी सबूतों के साथ छेडछाड और गवाहों को प्रभावित कर सकता है।

Leave a Comment