सूरत की तरह इंदौर में भी भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय, कांग्रेस उम्मीदवार पर्चा वापस ले हो गया बीजेपी में शामिल

देश

गुजरात के सूरत की तरह ही मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट पर भी आखिरी वक्त कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया है। ऐसे में कांग्रेस के पास इंदौर में कोई उम्मीदवार नहीं बचा है। एक तरफ कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है तो इंदौर से बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है।

इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है। कांति बम को कांग्रेस ने पहली बार उम्मीदवार बनाया था। अक्षय कांति बम पेशे से कारोबारी हैं। नामांकन फॉर्म भरने के दौरान अक्षय कांति बम ने खुलासा किया था कि वह 14 लाख की घड़ी पहनते हैं। उनके पास पत्नी को मिलाकर करीब 87 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

दरअसल, विधानसभा चुनाव में इंदौर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। इंदौर में किसी सीट पर कांग्रेस को जीत नहीं मिली थी। वहीं, बीजेपी के सामने चुनाव लड़ने के लिए भी कोई नहीं बचा था। इसके बाद पार्टी ने अक्षय कांति बम पर दांव लगाया था। नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद अक्षय कांति बम लगातार चुनाव प्रचार कर रहे थे। आज नामांकन वापस लेने का आखिरी वक्त था। कलेक्ट्रेट जाकर अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है।

नॉमिनेशन वापस लेने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वह एमपी सरकार के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ उनकी गाड़ी में नजर आए हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने गाड़ी में उनकी साथ सेल्फी ली है। साथ ही उसकी तस्वीर शेयर की है।

28 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेसमध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 28 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। खजुराहो लोकसभा सीट पार्टी ने सपा दे दिया है। मध्य प्रदेश में 12 सीटों पर वोटिंग हो गई है। दो चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। इंदौर में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग है। इससे पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *