Amrut Kalash Yatra: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमृत कलश यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत आज उत्तराखंड के देहरादून में ‘राज्य स्तरीय अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के 95 विकासखण्डों और 101 नगर निकायों से देहरादून पहुंची अमृत कलश यात्रा को झण्डी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “मेरी माटी – मेरा देश“ अभियान से देश के लिए जान गंवाने वाले वीर सपूतों की वंदना करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
गौरतलब है कि 31 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले मेरी माटी – मेरा देश कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के 166 स्वयंसेवक उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।