The Archies Trailer Released

The Archies Trailer Released: ट्रेलर में नजर आया 60 के दशक का दौर, OTT पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म

एंटरटेनमेंट

The Archies Trailer Released: बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर हाल ही में द आर्चीज ( The Archies) का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। जो देखने पर बिल्कुल एक कॉमिक बुक की तरह नजर आ रहा है जिसकी पृष्ठभूमि भी 60 के दशक की है।

जानिए कैसा है ट्रेलर

यहां पर द आर्चीज फिल्म के ट्रेलर की बात की जाए तो, ‘द आर्चीज’ का शानदार ट्रेलर आज 9 नवंबर को फैंस के लिए जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में कॉमिक बुक अर्चीज से प्रेरित’द आर्चीज’ के कैरेक्टरों औऱ कहानी को पेश किया गया है। फिल्म की कहानी की बात की जाए तो,  खुशी कपूर और सुहाना कपूर बेस्ट फ्रेंड्स दिखाई गई हैं. जो एक ही लड़के को अपना दिल दे बैठी हैं. या यूं कहें एक ही लड़के ने दोनों हसीनाओं को अपने प्यार में फंसाया हुआ है।

वहीं दूसरी तरफ ड्रामा की बात करें तो फिल्म में सुहाना अमीर पिता की बेटी दिखाई गई हैं. जो एक जंगल को खत्म करके उस पर नया प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं. लेकिन सुहाना के दोस्त इसी वजह से उसे नाराज नजर आते हैं।

7 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

यहां पर फिल्म की रिलीज की बात की जाए तो, यह सिनेमाघरों में रिलीज ना होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। ट्रेलर जहां पर फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है वहीं पर फिल्म में सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त नंदा, वेदांग रैना, अदिति डॉट और मिहिर अहूजा जैसे कलाकार नजर आएगें। इस फिल्म जोया अख्तर द्वारा निर्देशित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *