Bastar Trailer Out: अभिनेत्री अदा शर्मा को ‘द केरल स्टोरी’ की वजह से खूब लोकप्रियता मिली थी। ‘द केरल स्टोरी’ की सफलता के बाद निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी अगली फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ लेकर आ रहे हैं।
इस फिल्म में नक्सलवाद के खिलाफ मैदानी जंग देखने को मिलेगी। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए आज मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म का जबर्दस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में अदा नक्सलियों के खिलाफ जंग लड़ती हुई नजर आ रही हैं।
‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ में अदा शर्मा आईपीएस नीरजा माधवन का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इसमें आतंकवाद के खिलाफ जंग दिखाई गई है।
ट्रेलर में 76 शहीद सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने और उनके बदले की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में नक्सलियों की क्रूरता देख आपकी रूह कांप जाएगी। ट्रेलर में बस्तर की एक महिला अदा के किरदार को बताती है कि उसने अपने पति के साथ-साथ बच्चा भी खोया है। हर घर से उन नक्सलियों को एक बच्चा देना पड़ता है।