Digvijay Singh

Digvijay Singh पर चेक हड़पने और हत्या कराने का आरोप

क्राइम लीड न्यूज

राजसमंद के कुंवारिया थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बताया कि गंगापुर निवासी दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुंवारिया निवासी शांतिलाल ने कुछ समय पूर्व दिग्विजय सिंह से ब्याज पर रुपए लिए थे उसके एवज में उसने खाली चेक और स्टांप सिक्योरिटी पेट अपने पास रखे थे । शांतिलाल ने उधार लिए हुए पैसे ब्याज सहित वापस दे दिए थे इसके  बावजूद भी ब्याज पर पैसा देने वाले दिग्विजय सिंह और उसके सहयोगी मुकेश जाट विकास लोहार और दुर्गेश नामक व्यक्ति हर दिन परेशान और टॉर्चर करते थे जिससे वह परेशान हो गया भा ।  शांतिलाल का शव 9 सितंबर को एक पेड़ पर लटका हुआ मिला था ।

ग्रामीण और परिजनों का आरोप है कि शांतिलाल ने खुदकुशी नहीं की बल्कि ब्याज पर पैसे देने वाले दिग्विजय सिंह का इसमें हाथ हो सकता है। इसकी शिकायत लेकर हम कुंवारिया थाने पर पहुंचे जहां पर मामले को परिवाद में लेकर जांच मे रख दिया इसके विरोध में समस्त कुंवारिया के ग्रामीण ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी को ज्ञापन देने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच करने की मांग की ग्रामीणों ने बताया कि बताया कि गंगापुर निवासी दिग्विजय सिंह ब्याज पर धंधा करता है और उसके साथ में कुछ सहयोगी रहते हैं जो ब्याज पर पैसा लेते हैं उसको परेशान करते हुए ली हुई रकम से कई गुना ज्यादा वसूल कर लेते हैं । ग्रामीणों ने बताया कि हो सकता है शांतिलाल ने आत्महत्या ना करके उसके साथ कोई घटना घटित हुई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *