महावीर जयंती के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल सुबह दस बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करने के साथ सभा को संबोधित भी करेंगे।
दिल्ली पुलिस ने भारत मंडपम में भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. दिल्ली पुलिस ने भारत मंडपम में रविवार को होने वाले भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के लिए यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन को लेकर परामर्श जारी किया है.