Kashnir News

Kashmir News: कश्मीर घाटी में बर्फ को चीर कर चलती दिखी ट्रेन

देश लीड न्यूज

Kashmir News: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है. केवल देश के लोग ही नहीं, बल्कि दुनियाभर से पर्यटक यहां घूमने की ख्वाहिश रखते हैं. यह जगह सर्दियों में और भी खूबसूरत हो जाता है जब यह क्षेत्र बर्फ की खूबसूरत सफेद चादर से ढक जाता है.

इस अद्भुत दृश्‍य की एक झलक पाने के लिए लोग वहां हफ्तों बिताना पसंद करते हैं. इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक घाटी में बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर बर्फ के बीच ट्रेन गुजरने का वीडियो वायरल हो गया है.

दरअसल, रेल मंत्रालय अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक ट्रेन को क्षेत्र की बर्फीली घाटी से गुजरते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में आप जम्मू-कश्मीर के बनिहाल-बारामूला में बर्फ से लदी घाटी से गुजरती ट्रेन का एक मनोरम दृश्य देख सकते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रेल मंत्री ने कैप्शन में लिखा- कश्मीर की वादियों में स्नोफॉल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *