ICC World Cup:न्यूजीलैंड ने गुरूवार को वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका को 160 गेंद रहते 5 विकेट से हराया।
रचिन ने फिर खेली शानदार पारी
ट्रेंट बोल्ट के नयी गेंद से शानदार प्रदर्शन और मिशेल सैंटनर के पिच से पूरा फायदा उठाने के बाद न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 171 रन पर समेट दिया था। जवाब में न्यूज़ीलैंड 171 के स्कोर को केवल 23.2 ओवर में चेज़ कर डाला।
न्यूज़ीलैंड की ओर से कॉनवे और रचिन रवींद्र की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन पारी खेली। कॉनवे ने 42 गेंदों में 45 तो वहीं रचिन ने 34 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेली।
हालांकि केन विलियमसन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 14 रनों पर मैथ्यूज की गेंद पर बौल्ड हो गए। इसके बाद डेरिल मिशेल ने शानदार पारी खेलते हुए 43 रनों का योगदान दिया।
श्रीलंका की ओर से मैथ्यूज, तीक्षणा और चमीरा ने एक-एक विकेट हासिल किया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया था। उसके बायें हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट (3/37) और बायें हाथ के स्पिनर सैंटनर (2/22) ने टीम की जरूरत के अनुरूप गेंदबाजी की। श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने 28 गेंद में 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
यह भी पढ़ें: ICC World Cup: अफगानिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई
साउदी ने पहले पाथुम निसाका को आउट किया जिसके बाद बोल्ट ने श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस का विकेट झटका। तीन गेंद के बाद बोल्ट ने फॉर्म में चल रहे सदीरा समरविक्रमा का विकेट झटका। दो ओवर बाद बोल्ट ने चरिथ असालंका को आउट किया जिससे श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 70 रन हो गया।
एंजेलो मैथ्यूज और धनंजय डिसिल्वा कुछ देर में सैंटनर की स्पिन का शिकार होकर सस्ते में पवेलियन पहुंचे। एक छोर से विकेट गिर रहे थे तो दूसरे छोर पर कुसल परेरा डटे थे और उन्होंने साउदी की गेंदों पर भी काफी अच्छे शॉट लगाये।
परेरा तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर कवर ड्राइव से अपने 17वें वनडे अर्धशतक पर पहुंचे, पर उन्हीं का शिकार हो गये। महीश तीक्षणा (नाबाद 38 रन) और दिलशान मधुशंका (18 रन) ने अंतिम विकेट के लिए 43 रन जोड़े जो श्रीलंका की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही।
पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के सर्वेसर्वा रामदेव और बालकृष्ण को इन दिनों भ्रामक विज्ञापनों…
LokSabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भिंड…
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और ऐपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स के अलावा दुनियाभर से…
नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्कर शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में नेपाल सरकार…
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को एक एक्स मुसलिम की याचिका पर केंद्र और…
प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज लातूर में एक…