Parliament Security Breach संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ UAPA की धाराओं और IPC सेक्शन 120B, 452के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों से पुलिस ने रात भर पूछताछ की है। आज इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इससे पहले इस मामले में गिरफ्तार ललित झा ने इस घटना की फोटोज एक एनजीओ को भेजी थी। सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि इस एनजीओ का संबंध किन लोगों से है। कुछ लोग संसद से बाहर निकलते राहुल गांधी के वीडियो पर शक जाहिर कर रहे हैं। मीडियाकर्मी जब उनसे पूछते हैं कि क्या हुआ तो राहुल गांधी कहते हुए सुने जा रहे हैं कि ‘कोई बेचारा प्रोटेस्टर’ आ गया था। हालांकि अभी तक किसी सांसद के बयान इस घटना के बारे में नहीं लिए गए हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि प्रत्यक्षदर्शी सासंदों के बयान जांच एजेंसियां ले सकती है।
संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गृह मंत्रालय के आदेश पर जांच कमेटी गठित, CRPF के डीजी इसका नेतृत्व करेंगे।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आरोपियों से पूछताछ के साथ ही कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है। स्पेशल सेल की एक दर्जन से भी ज्यादा टीमें अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले की टेरर एंगल से भी जांच की जा रही है। कल संसद की कार्यवाही के दौरान अचानक दो उपद्रवी मनोरंजन और सागर दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए और उन्होंने पीले रंग का धुआं स्प्रे किया। इस दौरान सदन के अंदर अफरातफरी मच गई। सांसदों और वहां मौजूद मार्शल ने आरोपियों को काबू में किया।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुल 6 लोग शामिल थे सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी लोग विक्की शर्मा नाम के शख्स के घर में रुके हुए थे। विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। संसद के अंदर से पकड़े गए दोनों शख्स की पहचान पहचान मनोरंजन और सागर के रूप में हुई है। वहीं संसद भवन के बाहर से जिन 2 लोगों को पकड़ा गया है, उनकी पहचान नीलम और अमोल के रूप में हुई है।
सभी आरोपी सोशल मीडिया पेज भगत सिंह फैन क्लब से जुड़े हुए थे और तकरीबन डेढ़ साल पहले ये सभी एक दूसरे से मैसूर में मिले थे। अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए सागर जुलाई में लखनऊ से दिल्ली आया लेकिन वह संसद भवन के अंदर नहीं जा पाया था। 10 दिसंबर को एक -एक कर सभी आरोपी अपने अपने राज्य से दिल्ली पहुंचे। 10 दिसंबर की रात गुरुग्राम में विक्की के घर पहुंचे थे देर रात ललित झा भी गुरुग्राम पहुंच गया था। अमोल महाराष्ट्र से कलर वाला पटाखा लेकर आया था। ये लोग आपस में बात करने के लिए ये लोग सिग्नल एप का इस्तेमाल करते थे।
बुधवार की घटना के बाद संसद में दर्शक दीर्घा के प्रवेश पत्र पर रोक लगा दी गयी है। ऐसे ही निर्देश महाराष्ट्र विधान सभा के स्पीकर ने दिए हैं। महाराष्ट्र के विधायक एक दिन में अब अधिकतम दो पास ही दर्शक दीर्घा के लिए जारी कर सकेंगे।
अन्नदाता का हित सर्वोपरि, फसलों को आग से बचाने का हो युद्धस्तरीय प्रयास : सीएम…
Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के…
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता…
The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…