लीड न्यूज

Asia Cup 2023: श्रीलंका को 10 विकिट से रौंद कर भारत आठवीं बार बना चैंपियन

Asia Cup 2023: रविवार को जब कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीता तो शायद ही किसी को विश्वास हो कि भारत एशिया कप में 1984 दोहराने जा रहा है।

जी हाँ, रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका की पूरी टीम को महज़ 50 रन के स्कोर पर समेट दिया। 51 रन का लक्ष्य को भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल और ईशान किशन ने मात्र 37 गेंदों में हासिल कर लिया। भारत आठवीं बार एशिया कप का चैंपियन बना है। आज की जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज जिन्होंने मात्र 21 रन देकर श्रीलंका के 6 विकिट झटके, वहीं हार्दिक पाण्ड्या ने  3 रन देकर 3 विकिट लिए और श्रीलंका का सूपड़ा साफ़ कर दिया। भारत ने पहली बार एशिया कप का चैंपियन 1984 में शरजाह में खेला था। पहले एशिया कप के मुक़ाबले का पहला मैच भारत और श्रीलंका के ही बीच खेला गया था। भारत ने यह मुक़ाबला भी 10 विकिट से जीता था। 1984 के एशिया कप का फ़ाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। भारत ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर पहली ट्रॉफ़ी उठाई थी।

एशिया कप 2023 के खिताबी मुकाबले में भारत के मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को 50 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद ईशान किशन और शुभमन गिल जोरदार बैटिंग के दम पर महज 6.1 ओवरों में ही लक्ष्य पाते हुए इतिहास रच दिया। यह किसी भी वनडे में बचे हुए गेंद के अलावा विकेट के लिहाज से भी सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही 2018 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब भारत ने मल्टीटीम टूर्नामेंट जीता है। 2018 में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत एशिया का बॉस बना था और फिर एक बार उसने दिखा दिया कि वर्ल्ड क्रिकेट में उसका कोई तोड़ नहीं है।

इससे मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाता हुआ स्पैल डालकर छह विकेट चटकाये और एशिया कप फाइनल में रविवार को भारत के खिलाफ श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर ढेर हो गई। बारिश के अनुमान के बावजूद श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच तीन बजे की बजाय बारिश के कारण 40 मिनट विलंब से शुरू हुआ। श्रीलंकाई बल्लेबाजों को सिराज के रूप में एक दूसरे ही तूफान का सामना करना पड़ा। उनकी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर ही टिक सकी जो भारत के खिलाफ वनडे में उनका दूसरा न्यूनतम स्कोर है।

एक ओवर में चार विकेट लेने वाले सिराज वनडे के इतिहास में चौथे गेंदबाज हो गए। वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से पारी के पांच विकेट लेने के श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी की। जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कुसल परेरा को पवेलियन भेजा। कोलंबो की बजाय इंग्लैंड की सी लग रही पिच पर सिराज को सिर्फ सही लैंग्थ से गेंदबाजी करनी थी। उन्होंने चौथे ओवर में पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर विकेट चटकाये।

पाथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका और धनंजय डिसिल्वा उनके शिकार बने। निसांका ने पॉइंट पर रविंद्र जडेजा को कैच थमाया। समरविक्रमा पगबाधा आउट हुए जबकि असलांका ने फुललैंग्थ गेंद पर फुटवर्क का इस्तेमाल किये बिना कवर्स में ईशान किशन को कैच थमाया। डिसिल्वा ने सिराज की हैट्रिक नहीं होने दी लेकिन वह भी विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच देकर अगली गेंद पर पवेलियन लौट गए। सिराज ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका और कुसल मेंडिस के भी विकेट लिये। सिराज का स्पैल होने के बाद हार्दिक पंड्या ने भी तीन विकेट चटकाए।

NewsWala

Recent Posts

Baba Ramdev की पतंजलि की 14 दवाओं पर लगा बैन

पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के सर्वेसर्वा रामदेव और बालकृष्ण को इन दिनों भ्रामक विज्ञापनों…

1 year ago

LokSabha Election 2024: कहा- सत्ता में आए तो 6 महीने में 30 लाख नौकरियां देंगे: Rahul Gandhi

LokSabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भिंड…

1 year ago

बाबा नीब करोरी (Neem Karoli Baba) महाराज की महिमा और उनके चमत्कार

फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग और ऐपल के संस्‍थापक स्‍टीव जॉब्‍स के अलावा दुनियाभर से…

1 year ago

Nepal News: विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नेपाल में शिखर सम्मेलन शुरू, क्या बोले वित्त मंत्री वर्षा मान पुन

नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्कर शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में नेपाल सरकार…

1 year ago

Sharia law की परिधि में नहीं आते एक्स मुस्लिम? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और केरल सरकार को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को एक एक्स मुसलिम की याचिका पर केंद्र और…

1 year ago

Loksabha Election 2024: देश की सुरक्षा और प्रगति के लिए स्थिर और मजबूत सरकार समय की मांग

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज लातूर में एक…

1 year ago