Categories: देश

Success Story: भारत के मशहूर अरबपति डॉक्टर, मरीजों का दिल खोलकर कमाया पैसा

Success Story: देश में कई अरबपति बिजनेसमैन, एक्टर, इंजीनियर और सीईओ हैं और अक्सर आपने इनके बारे में सुना होगा. लेकिन, क्या आपने देश के दौलतमंद डॉक्टर के बारे में सुना है? शायद नहीं सुना होगा.

हम आपको देश के एक अरबपति डॉक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक कुशल डॉक्टर होने के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं.

हम बात कर रहे हैं मशहूर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेश त्रेहान की, जो विश्व विख्यात कॉर्डियक सर्जन हैं. इनके बारे में आपने जरूर सुना होगा और कई टीवी शो में इन्हें देखा भी होगा. डॉ नरेश त्रेहान के नाम पर कई उपलब्धियां हैं.

कौन हैं डॉ नरेश त्रेहान
77 वर्षीय, डॉक्टर नरेश त्रेहान, मेदांता नेटवर्क ऑफ हॉस्पिटल्स के फाउंडर, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. 2023 में उनके हॉस्पिटल मेदांता को चलाने वाली कंपनी ग्लोबल हेल्थ के शेयरों के भाव में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिली. इसके साथ ही वे भारत के सबसे अमीर डॉक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गए.

डॉ नरेश त्रेहान को मेडिकल प्रोफेशन विरासत में मिला, क्योंकि उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर थे. 1963 में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद 1969 में डॉ नरेश त्रेहान अमेरिका चले गए.

अब तक कर चुके 48,000 हार्ट सर्जरी
यूएस में उन्होंने फिलाडेल्फिया के थॉमस जेफरसन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में एक रेजिडेंट डॉक्टर के तौर पर काम किया. अमेरिका में करीब 2 दशक बीताने के बाद डॉ त्रेहान 1988 में भारत लौट आए. इसके बाद उन्होंने नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल और एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में अहम पदों पर काम किया. अपने डॉक्टरी पेशे में डॉ नरेश त्रेहान 48,000 से अधिक ओपन-हार्ट सर्जरी करके देश और दुनिया में टॉप कार्डियोवस्कुलर और कार्डियोथोरेसिक सर्जन के रूप में खुद को स्थापित कर चुके हैं.

नेटवर्थ पहुंची 8000 करोड़ के पार
साल 2007 में डॉ नरेश त्रेहान ने गुड़गांव में, मेदांता – द मेडिसिटी की शुरुआत की. यह हरियाणा के सबसे बड़े मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों में से एक है. इसके बाद उन्होंने अपने हॉस्पिटल चैन का विस्तार किया. फिलहाल, मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम, दिल्ली, इंदौर, रांची, पटना और लखनऊ में है.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ग्लोबल हेल्थ में उनके पास लगभग 88.73 मिलियन शेयर या 33.06% की हिस्सेदारी है. हाल ही में, ग्लोबल हेल्थ के शेयरों 972.55 रिकॉर्ड उच्च स्तर छुआ था. इसके बाद डॉ नरेश त्रेहान की नेटवर्थ 8,402.30 करोड़ रुपये हो गई.

NewsWala

Recent Posts

अन्नदाता का हित सर्वोपरि, फसलों को आग से बचाने का हो युद्धस्तरीय प्रयास : सीएम योगी

अन्नदाता का हित सर्वोपरि, फसलों को आग से बचाने का हो युद्धस्तरीय प्रयास : सीएम…

3 weeks ago

Cricket: चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान दुबई में ग्रुप ए मैच में भिड़ेंगे

Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला…

2 months ago

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर सौंपा इस्‍तीफा

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के…

3 months ago

भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्‍ली में सत्‍ता में वापसी की है

भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्‍ली में सत्‍ता…

3 months ago

वसंत पंचमी पर्व पर विशेष

वसंत ऋतु की माघ शुक्लवपंचमी का वैदिक और पौराणिक महत्व है।

3 months ago

India showcases military might and cultural heritage at Kartavya Path on 76th Republic Day

The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…

3 months ago