प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय लोकतंत्र को और मजबूत किया है। आज दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए, श्री मोदी ने कहा कि आज भारत में बनाए जा रहे कानून कल के उज्ज्वल भारत को और सुदृढ़ करेंगे।
उन्होंने कहा कि पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है, देश की वर्तमान आर्थिक नीतियां कल के सुदृढ़ भारत का आधार बनेंगी। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी सुगमता से न्याय उपलब्ध कराने में बहुत बड़ी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि मजबूत न्यायिक प्रणाली विकसित भारत का मुख्य आधार है। प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के नए भवन के लिए 800 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नागरिक-केंद्रित सूचना और प्रौद्योगिकी पहल की शुरुआत की, जिसमें डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट, डिजिटल कोर्ट का दूसरा चरण और सर्वोच्च न्यायालय की नई वेबसाइट शामिल है।
इस अवसर पर भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अब केवल एक बटन क्लिक कर मामले दायर किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म का उन्नत रूप पिछले वर्ष मई में शुरू किया गया था, इससे चौबीसों घण्टे मामले दायर किया जाना तेज और सुविधाजनक हो गया है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग एक लाख 28 हजार ई-फाइलिंग की जा चुकी है।
पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के सर्वेसर्वा रामदेव और बालकृष्ण को इन दिनों भ्रामक विज्ञापनों…
LokSabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भिंड…
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और ऐपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स के अलावा दुनियाभर से…
नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्कर शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में नेपाल सरकार…
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को एक एक्स मुसलिम की याचिका पर केंद्र और…
प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज लातूर में एक…