How to Download Voter ID: चुनाव के लिए महज दो दिन बचे हैं। आज यानि बुधवार शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में हो सकता है कई मतदाता ऐसे भी हों, जिन्हें अभी तक अपनी मतदाता पर्ची न मिली हो।
यदि आप भी ऐसे ही वोटर्स में से हैं, तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आप दूसरी या डुप्लीकेट मतदाता पर्ची कैसे और कहां से डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं मतदाना पर्ची को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम तक करीब 70% से ज्यादा मतदाता पर्चियों का वितरण किया जा चुका है। ऐसे में यदि आपको मतदाता पर्ची अभी तक नहीं मिली है तो हम आपको बता दें इसके लिए आप अपने इपिक नंबर के जरिए https://ceomadhyapradesh.nic.in/ पर आपके पोलिंग बूथ की जानकारी ले सकते हैं।
आपको बता दें नियमानुसार यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो इसके लिए पर्ची या वोटर कार्ड अनिवार्य नहीं है। आयोग ने इसके लिए 12 वैकल्पिक दस्तावेजों को मान्य किया है। जिसमें आधार, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज को ले जाकर मतदान किया जा सकता है।
इसके अलावा केंद्र राज्य सरकार,पीएसयू सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय के स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी पहचान पत्र आदि।
वैसे तो आयोग द्वारा मतदान करने के लिए वोटर आई कार्ड की अनिवार्यता जरूरी नहीं की है। वोटर लिस्ट में नाम होने पर 12 आईडी कार्ड के माध्यम से मतदान किया जा सकता है। लेकिन फिर भी यदि आपकी मतदाता पर्ची नहीं आई है.
आप जानना चाहते हैं कि आपका पोलिंग बूथ कहा पर है तो इसके लिए मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन इस तरह से डाउनलोड कर सकेंगे।
स्टेप 1: सबसे पहले आप https://ceomadhyapradesh.nic.in/ लिंक पर जाएं।
स्टेप 2: ‘ई-ईपीआईसी डाउनलोड’ विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और दिया गया कैप्चा दर्ज करके ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: एक बार लॉग इन करने के बाद, आप अपना मोबाइल नंबर डालें। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक वन-टाइम पासवर्ड यानि ओटीपी आएगा। वैरिफाई करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।
स्टेप 5: इसके बाद आप अपना वोटर आईडी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप मतदाता सूची में अपना नाम खोजना चाहते हैं या मतदाता पंजीकरण और संशोधन करना चाहते हैं तो इसके लिए वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग किया जा सकता है।
इसमें फार्म जमा करने, डिजिटल फोटो मतदाता सूचना पर्ची डाउनलोड करने शिकायत करने, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में विवरण खोजने का कार्य आसानी से कर सकते हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
अन्नदाता का हित सर्वोपरि, फसलों को आग से बचाने का हो युद्धस्तरीय प्रयास : सीएम…
Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के…
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता…
The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…