देश

Election update: विधानसभा चुनाव वाले राज्‍यों में प्रचार जोरों पर

Election update: विधानसभा चुनाव वाले राज्‍यों में प्रचार जोरों पर है। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई स्टार प्रचारक बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और स्थानीय पार्टियां भी अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में मतदाताओं से संपर्क कर रही हैं।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में नामांकन वापसी के बाद कुल एक हजार आठ सौ 75 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। इनमें एक हजार छह सौ 92 पुरुष और एक सौ 83 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद भाजपा और कांग्रेस के कई बागी प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। लेकिन अभी भी दोनों पार्टियों के करीब 45 बागी उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें विधायक, पूर्व विधायक और पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार चरम पर है। इस चरण में विधानसभा की शेष 70 सीटों के लिए इस महीने की 17 तारीख को वोट डाले जाएंगे।

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी राज्‍य में सोमवार को प्रचार करेंगे। कांग्रेस और अन्‍य पार्टियों के वरिष्‍ठ नेता भी राज्‍य में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वृद्ध और दिव्‍यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान की सुविधा उपलब्‍ध कराई गई है।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के उम्‍मीदवार बृजमोहन अग्रवाल पर रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कल रात चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया गया है।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमले की निन्‍दा करते हुए न्‍याय की मांग की है। उधर कांग्रेस ने आरोपों का खंडन किया है।

तेलंगाना में, आज विभिन्‍न राजनीतिक दलों के उम्‍मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। आज नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन था। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ए.रेवंत रेड्डी ने अपना नामांकन पत्र कामारेड्डी से भरा, जहां वे मुख्‍यमंत्री के.चन्‍द्रशेखर राव के विरूद्ध चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस अवसर पर कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धरमैया और तेलंगाना जन समिति के अध्‍यक्ष प्रोफेसर कोदांदराम उ‍पस्थि‍त थे। इसके अलावा, कांग्रेस के के.राजगोपाल रेड्डी ने मुनुगोडु से अपना पर्चा दाखिल किया।

भारतीय जनता पार्टी के राज्‍यसभा सांसद डॉ. के.लक्ष्‍मण की मौजूदगी में भाजपा उम्‍मीदवार एम.श्रीनिवास गौड ने नलगौडा विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भरा। केन्‍द्रीय कौशल विकास राज्‍य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भाजपा स‍मर्थित जन सेना उम्‍मीदवार एम.सतीश रेड्डी का कोदाद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरते समय उपस्थित रहें।

भाजपा उम्‍मीदवार अनुजगना रेड्डी ने वानापर्थी से अपना पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा, भाजपा की टी.उमा और चौधरी विकास राव ने भी अपने नामांकन पत्र भरे। मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी की उम्‍मीदवार मल्‍लू लक्ष्‍मी ने हुजूरनगर से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को होगी। नामांकन वापस लेने की तिथि 15 नवम्‍बर शाम तीन बजे तक है।

NewsWala

Recent Posts

Baba Ramdev की पतंजलि की 14 दवाओं पर लगा बैन

पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के सर्वेसर्वा रामदेव और बालकृष्ण को इन दिनों भ्रामक विज्ञापनों…

2 years ago

LokSabha Election 2024: कहा- सत्ता में आए तो 6 महीने में 30 लाख नौकरियां देंगे: Rahul Gandhi

LokSabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भिंड…

2 years ago

बाबा नीब करोरी (Neem Karoli Baba) महाराज की महिमा और उनके चमत्कार

फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग और ऐपल के संस्‍थापक स्‍टीव जॉब्‍स के अलावा दुनियाभर से…

2 years ago

Nepal News: विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नेपाल में शिखर सम्मेलन शुरू, क्या बोले वित्त मंत्री वर्षा मान पुन

नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्कर शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में नेपाल सरकार…

2 years ago

Sharia law की परिधि में नहीं आते एक्स मुस्लिम? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और केरल सरकार को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को एक एक्स मुसलिम की याचिका पर केंद्र और…

2 years ago

Loksabha Election 2024: देश की सुरक्षा और प्रगति के लिए स्थिर और मजबूत सरकार समय की मांग

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज लातूर में एक…

2 years ago