Delhi Weather: देश के उत्तर-पश्चिमी भाग में पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर से दस्तक देने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी के आसार हैं।
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के साथ निचले इलाकों में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।
बर्फबारी और बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ तापमान के तेजी से नीचे जाने की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर के मौसम के बारे जानकारी देते हुए मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 11 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। यह विकास हिमालय से ठंडी हवाएं लाएगा। हिमालय से आने वाली हवाओं का असर दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, यहां के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने हिमाचल के साथ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में बारिश भी देखने को मिल सकती है। इस दौरान एनसीआर के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मैदान इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में ठंड बढ़ने की संभावना है।
कैसा रहा एनसीआर का मौसम
शनिवार को नोएडा का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके अलावा गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 23.7 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। एजेंसी ‘सफर’ ने अपडेट देते हुए बताया कि दिल्ली-एनसीआर में हवा के उत्तर-पश्चिम दिशाओं से 8-15 किमी प्रति घंटे की गति के साथ आने की संभावना है। जबकि रविवार की सुबह कोहरा रहेगा, दिन के उत्तरार्ध में आसमान ज्यादातर साफ रहेगा।
पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के सर्वेसर्वा रामदेव और बालकृष्ण को इन दिनों भ्रामक विज्ञापनों…
LokSabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भिंड…
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और ऐपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स के अलावा दुनियाभर से…
नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्कर शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में नेपाल सरकार…
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को एक एक्स मुसलिम की याचिका पर केंद्र और…
प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज लातूर में एक…