Chhath Puja 2023: जनपद आज़मगढ़ में रविवार की शाम को नदियों व पोखरों के घाट पर भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के बाद आज सोमवार को तड़के उगते सूर्य भगवान को अर्घ्य देने की ललक व्रती महिलाओं के साथ उनके परिजनों में दिखाई दी।
छठ घाटों पर हर आम व खास सभी ने छठी मइया की श्रद्धापूर्वक पूजा कर रहे। उस दौरान तड़के जन सैलाब के उमड़ने को लेकर स्वयंसेवक भी जुटे रहे। यह पर्व बिहार में मुख्य रूप से मनाया जाता रहा लेकिन जिस तरह से पर्व की धूम है यह माना जा सकता है कि यह महापर्व का रूप ले लिया है।
आजमगढ़ जिले में प्रशासन व संगठनों द्वारा घाटों पर अर्ध्य के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए इंतजाम किये गये। जिले में साढे छः सौ से अधिक स्थान तथा शहर के नगर पालिका क्षेत्र में करीब डेढ़ दर्जन प्रमुख स्थानों पर नदी के घाट, तालाबों पर छठ का पर्व रहा है। हर जगह छठ को लेकर लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था।
जहाँ गली मोहल्लों में छठ गीत गूंज रहे, गीतों में सेईं ले चरण तोहार ऐ छठी मइया, सुनी लेहु अरज हमार। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में नदी व पोखरों के घाट को जाने वाले रास्ते खचाखच भरे रहे। सिर पर पुरुष बांस की टोकरी में फलों को सजा कर ले जा रहे थे, जबकि व्रती महिलाओं के चेहरे पर भगवान को अर्घ्य देते संतुष्टि झलक रही है।
छठ उत्सव के केंद्र में छठ व्रत है जो एक कठिन तपस्या की तरह है। यह प्राय: महिलाओं द्वारा किया जाता किंतु कुछ पुरुष भी यह व्रत रखते हैं। चार दिनों के इस व्रत में व्रती 36 घंटे लगातार उपवास करते हैं जिसका सूर्योदय के बाद समापन होता है। इस उत्सव में शामिल होने वाले लोग नये कपड़े पहनते हैं। छठ पर्व को शुरू करने के बाद सालों साल तब तक करना होता है, जब तक कि अगली पीढ़ी की किसी विवाहित महिला को इसके लिए तैयार न कर लिया जाये।
घर में किसी की मृत्यु हो जाने पर यह पर्व नहीं मनाया जाता है। विशेष रूप से ऐसी मान्यता है कि छठ पर्व पर व्रत करने वाली महिलाओं को पुत्र रत्न की प्राप्ति व पूरे परिवार की समृद्धि के लिए होती है। पुत्र की चाहत रखने वाली और पुत्र की कुशलता के लिए सामान्य तौर पर महिलाएं यह व्रत रखती हैं। किंतु पुरुष भी यह व्रत पूरी निष्ठा से रखते हैं। लोगों का मानना है कि छठ माता सबकी मनोकामना पूर्ण करती है। सुबह के समय ठंडे पानी में खड़ा रहकर सूर्यदेव के उदय होने का इंतजार करना पड़ता है, इसके बाद परिवार के बड़े व छोटे हर लोग सूर्यदेव को अर्घ देते हैं।
पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के सर्वेसर्वा रामदेव और बालकृष्ण को इन दिनों भ्रामक विज्ञापनों…
LokSabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भिंड…
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और ऐपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स के अलावा दुनियाभर से…
नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्कर शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में नेपाल सरकार…
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को एक एक्स मुसलिम की याचिका पर केंद्र और…
प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज लातूर में एक…