देश

Bhai Dooj 2023: इस दिशा में बिठाकर भूलकर भी न लगाएं भाई को तिलक, जानें सही दिशा

Bhai Dooj 2023: इस साल दीपावली के बाद भाई-बहन का पवित्र त्योहार भाई दूज 15 अक्टूबर को मनाया जाएगा।

अगर आप भी अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तिलक लगाने के वास्तु नियम भी पता होना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार तिलक लगानते समय भाई का चेहरा किस दिशा (Tilak ke Niyam)  में होना चाहिए।

दीपावली के बाद बहनें भाइयों के तिलक की तैयारी पूरी करेंगीं। बस आपको तिलक करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना है। अगर आप भी इन्हें ध्यान रखते हैं तो आपका अपने भाइयों से संबंध मधुर होंगे। साथ ही ऐसा करने से उन भाइयों-बहनों को जीवन भर यम का भय नहीं रहता है।

आइए हम आपको बताते हैं कि वास्तु के अनुसार तिलक करते समय भाई-बहन का चेहरा किस दिशा में होना चाहिए।

इस दिशा में हो भाई का चेहरा

तिलक करते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में से किसी एक ओर हो। वहीं बहन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इस दिशा में तिलक करना और करवाना शुभ माना जाता है।

मुहूर्त की बात करें तो ज्योतिषाचार्य पंडित सनत कुमार खम्परिया के अनुसार भाई दूज का तिलक किसी भी समय लगाया जा सकता है।

इस तरह से करें भाई का तिलक

जहां तक संभव हो कोशिश करें कि भाई दूज पर भाई सोफे और कुर्सी पर बैठने की बजाए जमीन पर चौक पर बैठै। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है।

इसलिए तिलक करने से पहले बहनें जमीन पर आटा या गोबर से चौक बना लें। चौक बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि चौक ऐसा बनाएं जिससे भाई का
चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में आए।

वहीं बहन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर हो। इसके बाद चौक पर लकड़ी का पाटा रखकर उस पर भाई को बिठायें।

फिर बहनें खुद भी किसी आसन या पाटे पर बैठें और भाई के माथे पर तिलक लगाएं।

भाई के हाथ में कलावा बांधकर दीपक जलाकर भाई की आरती करें। मिठाई खिलाकर भाई की लंबी आयु की कामना करें।

भाई को तिलक करते समय रखें इन बातों का ध्यान

तिलक के समय भाई या बहन काले रंग के कपड़े न पहनें।

आपस में झगड़ा न करें। घर में भी शांति का माहौल बनाये रखें।

संभव हो तो बहनें तिलक करने से पहले तक उपवास करें। तिलक करने के बाद ही कुछ खाएं।

उपहार का निरादर न करें।

NewsWala

Recent Posts

Baba Ramdev की पतंजलि की 14 दवाओं पर लगा बैन

पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के सर्वेसर्वा रामदेव और बालकृष्ण को इन दिनों भ्रामक विज्ञापनों…

1 year ago

LokSabha Election 2024: कहा- सत्ता में आए तो 6 महीने में 30 लाख नौकरियां देंगे: Rahul Gandhi

LokSabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भिंड…

1 year ago

बाबा नीब करोरी (Neem Karoli Baba) महाराज की महिमा और उनके चमत्कार

फेसबुक के संस्‍थापक मार्क जुकरबर्ग और ऐपल के संस्‍थापक स्‍टीव जॉब्‍स के अलावा दुनियाभर से…

1 year ago

Nepal News: विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नेपाल में शिखर सम्मेलन शुरू, क्या बोले वित्त मंत्री वर्षा मान पुन

नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्कर शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में नेपाल सरकार…

1 year ago

Sharia law की परिधि में नहीं आते एक्स मुस्लिम? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और केरल सरकार को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को एक एक्स मुसलिम की याचिका पर केंद्र और…

1 year ago

Loksabha Election 2024: देश की सुरक्षा और प्रगति के लिए स्थिर और मजबूत सरकार समय की मांग

प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज लातूर में एक…

1 year ago