Lal Salaam Box Office Collection Day1: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज वाले दिन धीमी शुरुआत की है। रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 करोड़ 3 लाख रुपये रहा है।
शुक्रवार को फिल्म का ऑक्यूपेन्सी रेट 30.35 पर्सेंट रहा और इसे सबसे अच्छा रिस्पॉन्स पॉन्डिचेरी (39.25%) से मिला।
8 साल बाद हुई ऐश्वर्या की वापसी
यह फिल्म पहले जनवरी महीने में पोंगल के दौरान रिलीज होनी थी। लेकिन फिर लायका प्रोडक्शन्स ने नई रिलीज डेट का ऐलान करके दर्शकों का इंतजार थोड़ा बढ़ा दिया। ए सुभासकरण द्वारा पेश की गई इस फिल्म में एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। इस फिल्म के जरिए रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने 8 साल बाद वापस निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा है।
क्या है ‘लाल सलाम’ की कहानी?
फिल्म ‘लाल सलाम’ में विष्णु विशाल और विक्रांत ने लीड रोल प्ले किए हैं और इस कहानी में दोनों किरदारों को एक दूसरे का कट्टर दुश्मन दिखाया गया है। दोनों किरदार बचपन से ही एक दूसरे को नापसंद करते हैं और उम्र बढ़ने के साथ दोनों की यह दुश्मनी भी बढ़ती जाती है। फिल्म के फर्स्ट हाफ में गांव की जिंदगी, वहां के लोग और हिंदू-मुस्लिमों के बीच रिश्ते को दिखाया गया है।
फिल्म में रजनीकांत का किरदार
फर्स्ट हाफ में थिरू और शमशु के बीच दुश्मनी का प्लॉट रचा जाता है जो कि सेकेंड हाफ में एग्जिक्यूट होता है। फिल्म में रजनीकांत मोइदून भाई का किरदार निभाते नजर आते हैं। रजनीकांत का किरदार एक मुस्लिम लीडर का किरदार है और फिल्म के कुछ डायलॉग आज की जिंदगी के हिसाब से काफी हद तक रिलेट करते हैं।
पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के सर्वेसर्वा रामदेव और बालकृष्ण को इन दिनों भ्रामक विज्ञापनों…
LokSabha Election 2024: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भिंड…
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और ऐपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स के अलावा दुनियाभर से…
नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन का तीसरा संस्कर शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में नेपाल सरकार…
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (29 अप्रैल) को एक एक्स मुसलिम की याचिका पर केंद्र और…
प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने आज लातूर में एक…