Kingdom Of The Planet Of The Aps: बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड फिल्मों में आज अपकमिंग फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लानेट ऑफ द एप्स’ (Kingdom Of The Planet Of The Aps) का टीजर ट्रेलर फैंस के लिए रिलीज किया गया है। इस फिल्म में वानरों के राज को एडवेंचर के साथ दिखाया गया है जो देखने पर एक दम रोंगटें खड़े कर देने वाला है।
यहां पर रिलीज किए गए इस फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लानेट ऑफ द एप्स’ फिल्म का वीडियो 1.52 सेकेंड का है। जहां पर फिल्म में नोआ की कहानी दिखायी जाएगी, जो चिम्पाजी सीजर के कई पीढ़ियों बाद पैदा हुआ है। ‘प्लानेट ऑफ द एप्स फ्रेंचाइजी’ की शुरुआत सीजर के साथ ही हुई थी।
इसके अलावा फिल्म की कहानी में सीजर पहला चिम्पाजी है, जिसकी बौद्धिक क्षमताओं में एक साइंटिफिक प्रयोग के बाद बेतहाशा वृद्धि हो गयी थी और वो इंसानों की तरह बोलने भी लगा था। इस इवॉल्यूशन के बाद इंसानों की हलात जानवरों जैसी हो गयी है और वानर उन पर राज करने लगे।
आपको बताते चलें, इस फिल्म का निर्देशन वेस बॉल ने किया है। इसमें ओवेन टीग, फ्रेया एलन, केविन डूरंड, पीटर मैकॉन और विलियम एच मैसी ने अहम भूमिकाएं निभाई है। इतना ही नहीं इस फिल्म की कहानी को जोश फ्रीडमैन, रिक जाफी, अमांडा सिल्वर और पैट्रिक ऐसन ने लिखा है।
अन्नदाता का हित सर्वोपरि, फसलों को आग से बचाने का हो युद्धस्तरीय प्रयास : सीएम…
Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के…
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता…
The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…